संभल में ट्रक ने बाइक को रौंदा, तीन युवकों की मौत, लगा जाम


संभल: संभल में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को रौंद दिया जिससे बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई l एक बाइक पर सवार हो कर तीनों युवक दाबत खाने जा रहे थे l 

गुन्नौर  थाना क्षेत्र में जुनावई पतरिया मार्ग पर आज एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को रौंद दिया l तीनों की मौके पर मौत हो गई, बाइक पर सवार सभी युवक गाँव करियाखेड़ा  के हैं l टक्कर के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया l युवकों की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव मौके पर रखकर जाम लगा दिया l खबर लिखे जाने तक शव सड़क पर रखे हुए थे तथा पुलिस मार्ग खुलवाने की कोशिश कर रही थी l सड़क दुर्घटनाओं में संभल में एक सप्ताह में एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है l 

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes