संभल: संभल में एम्बुलेंस ने गुणवत्ता पर उंगली उठाने का फिर मौका दिया है l एम्बुलेंस की लचर सेवा की वजह से एक महिला को रोड पर बच्चा हो गया !
मामला गुन्नौर थाना के क़स्बा बबराला का है जहां शाम एक महिला को स्टेशन रोड पर बच्चा हो गया l प्रसव वेदना से महिला रोड पर ही तड़पने लगी l महिला पुरुषों ने चादर ढंक कर महिला की लाज सुरक्षित की l बबराला की दो महिलाओं ने प्रसव में मदद कर मातृत्व के कर्तव्य को निभाया l थोड़ी देर के बाद महिला ने शिशु को जन्म दिया l भीड़-भाड़ वाले इलाके में महिला को प्रसव होने के बाद एम्बुलेंस पहुँची l महिला के पति का आरोप है कि एक घंटे पहले एम्बुलेंस को फोन किया था l
Post a Comment