यूपी ख़बरें स्पेशल: जीहाँ शादियों के सीजन में काम की व्यस्तता और छुट्टी न मिलने की वजह से आप शादियों में नहीं जा पा रहे हैं तो कोई बात नहीं l
यूपी ख़बरें लाया है आपको सन्डे स्पेशल जिसमें शादी समारोह के ख़ास मौके जयमाला पर हुए मनोरंजक मामलों का ये बुलेटिन सिर्फ आपके लिए है l हमें विश्वास है कि वायरल वीडियो पर आधारित ये ख़ास कार्यक्रम आपका भरपूर मनोरंजन करेगा l
देखें जयमाला के समय दूल्हे का पाजामा ढीला हो गया l
कहीं दुल्हन ने जोश में दूल्हे को छकाने की कोशिश की तो क्या हुआ ?
और तो और हद तो तब हो गई जब विदाई के समय दुल्हन को रोता देख दूल्हा भी रो पड़ा !
हम आपको ये राय देंगे कि जयमाला पर कोई उलूल जुलूल हरकत न करें जिससे किसी को चोट लगे और किसी को हंसी का पात्र बनना पड़े, ये बुलेटिन सिर्फ मनोरंजन को है यूपी ख़बरें किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है l देखें ख़ास बुलेटिन और बताएं आपको हमारा ये शादियों के सीजन मौके पर ख़ास कार्यक्रम मजा शादियों का कैसा लगा ? आप हमें फेसबुक,ट्विट्टर तथा watsep पर लाइक और कमेन्ट कर कर सकते हैं l ख़बरें और मनोरंजक जानकारी को देखते रहें upkhabarien.com
Post a Comment