इलाहाबाद: देश के वृहद, यूपी बोर्ड परीक्षा का यूपी बोर्ड इलाहाबाद ने आज रिजल्ट घोषित कर दिया l हाई स्कूल में 76 और इंटरमीडिएट में 72 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं l योगी सरकार के नक़ल विहीन परीक्षा के इंतजाम के चलते पिछले साल के मुकाबले इस बार हाईस्कूल का छः और इंटर का पास प्रतिशत दस डाउन रहा l
हाईस्कूल में तीस लाख और इंटर में बाईस लाख से अधिक छात्र छात्रा परीक्षा में बैठे थे l नकल पर रोक के चलते ग्यारह लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा को छोड़ गए थे l इलाहाबाद की अंजलि वर्मा ने हाईस्कूल टॉप किया है, अंजलि ने 600 में 578 अंक हासिल किए हैं l
इंटर में फतेहपुर के रजनीश शुक्ल और बाराबंकी के आकाश वर्मा सामान अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से टॉपर रहे हैं l रजनीश शुक्ल और आकाश वर्मा ने 500 में 466-466 अंक प्राप्त किए हैं l
Post a Comment