संभल के नए एसपी- एम. आर. भारद्वाज
लखनऊ: बेहतर क़ानून व्यवस्था के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल के पुलिस कप्तान रविशंकर छवि का आजमगढ़ तबादला कर दिया है l आर. एम. भारद्वाज अब संभल में पुलिस की कप्तानी संभालेंगे l ताजा फेरबदल में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में छत्तीस आईपीएस के तबादले किए हैं l
पुलिस महकमे में छत्तीस आईपीएस के कार्यक्षेत्र में फेर-बदल के तहत संभल में लम्बे अरसे तैनात रहे एसपी रविशंकर छवि का आजमगढ़ तबादला किया गया है l क्षेत्रीय अभिसूचना मुरादाबाद में तैनात आर. एम. भारद्वाज अब संभल के नए पुलिस कप्तान होंगे l
हिन्दू युवा वाहिनी ने भी रवि शंकर छवि की शासन में शिकायत की थी l अलबत्ता नए तबादलों में उनके तबादले की वजह स्पष्ट नहीं है l
गुन्नौर विधायक अजीत यादव ने भी कप्तान की मुख्यमंत्री से शिकायत की थी l जिसमें एसपी द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं एवं मीडिया कर्मियों से खराब व्यवहार की शिकायत की गई थी l विधायक ने जिले के थानों में भ्रष्टाचार की भी शिकायत की थी l इससे पहले नीली बत्ती लगाकर बिहार में रिश्तेदारी में कप्तान के पहुँचने का मामला भी तूल पकड़ चुका था l इस मामले की कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों को धमकाने का उन पर आरोप लगा था l
मेरठ की तेज तर्रार एसएसपी मंजिल सैनी दहल बाल्य देखभाल अवकाश पर गई हैं l राजेश कुमार पाण्डेय अब मेरठ के एसएसपी होंगे,इससे पहले वे अलीगढ में एसएसपी थे l खीरी, शाहजहांपुर, बुलंदशहर, उन्नाव, फिरोजाबाद, श्रावस्ती, बहराइच और फैजाबाद के पुलिस मुखिया समेत कुल छत्तीस आईपीएस के प्रदेश सरकार ने बम्पर तबादले किए हैं l
Post a Comment