सांकेतिक फोटो
संभल: धनारी थाना के गाँव नगला चतुर्भानपुर में फायरिंग की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने कालर को हिरासत में ले लिया l
धनारी एसओ ने बताया कि थाना के गाँव नगला चतुर्भानपुर में पार्टीबंदी है l लालाराम और मलखान के बीच पार्टीबंदी के बीच लालाराम इस समय जेल में है, मलखान की जमानत हो गई है l इस पर लालाराम के पुत्र महेश ने फोन कर फायरिंग की सूचना दी l बकौल एसओ ये लोग नहीं चाहते कि मलखान जेल से आए l
पुलिस का कहना है कि आरोप लगाने वाले ने खुद फायरिंग कर गलत सूचना दी l सूचना पर डायल 100 समेत थाना पुलिस भी मौके पर पहुँची l पुलिस ने कालर महेश को हिरासत में ले लिया है l छः और के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है l पुलिस के अनुसार पहले भी इस गाँव में झूठे मुकद्दमे लिखाए गए हैं, फायरिंग की सूचना को एसओ ने गलत बताया l
Post a Comment