संभल: आग उगलती धूप की तपिश और जमीन से निकलती रेत की भीषण गर्मी भी श्रधालुओं का जोश कम नहीं कर सकी l बुद्ध पूर्णिमा पर गर्मी पर श्रद्धा भारी पड़ी l गर्मी की चिंता किए बगैर हजारों श्रद्धालुओं ने जिले के राजघाट, अनूपशहर और साधमढ़ी समेत विभिन्न गंगा घाटों पर गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाई l
गंगाघाटों पर सुबह से ही श्रद्धालु स्नान को पहुँचने शुरू हो गए l क्षेत्र के प्रमुख गंगातट राजघाट पर गंगा स्नान के मौके पर मेला लगा l श्रद्धालुओं ने स्नान कर हवन, कथा आदि अनुष्ठान भी संपन्न कराए l भारी गर्मी के बाबजूद गर्मी पर श्रद्धा भारी पड़ी l गंगा स्नान के जोश को गर्मी भी कम नहीं कर सकी l
राजघाट में गंगा में चल रहे निर्माण की वजह से आज श्रद्धालुओं को असुविधा हुई l धार के अलग-अलग बंट जाने की वजह से कई स्थान पर लोगों को स्नान करना पड़ा l
Post a Comment