संभल: धनारी क़स्बा में बीती रात चोरों की कारगुजारियों से लोग सहम गए l जाग हो जाने के बाबजूद चोर दो घरों से छिटपुट चोरी कर भाग जाने में कामयाब रहे l
धनारी क़स्बा में बीती रात दीवार फांद कर चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया l घर वालों के जाग जाने की वजह से चोर बड़ी बारदात को अंजाम नहीं दे सके अलबत्ता मोटर आदि चुराकर भाग जाने में कामयाब रहे l जहां चोरों के सक्रियता से ग्रामीण सहम गए हैं वहीं कस्बे में पुलिस गश्त पर भी सवालिया निशान लग रहा है l
Post a Comment