हर्ष फायरिंग में दूल्हे की मौत, वीडियो हुआ वायरल, दिल थाम कर देखें लाइव वीडियो !


लखीमपुर: यूपी में हर्ष फायरिंग पर रोक के बाबजूद हर्ष फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं l संभल में हर्ष फायरिंग की घटना में घायल युवक के आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए उससे पहले हर्ष फायरिंग में दूल्हे की मौत का दु:खद मामला सामने आया है l लखीमपुर खीरी में हर्ष फायरिंग में दूल्हे को गोली लगने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है l 

                                          

लखीमपुर के नीमगाँव थाना क्षेत्र में दो दिन पहले मांगलिक कार्यक्रम के बीच हो रही हर्ष फायरिंग के बीच रिवाल्वर से निकली गोली दूल्हे के सीने में जा धंसी l दूल्हा जोर से कराहा और और उसकी मौत हो गई l मांगलिक कार्यक्रम में दुल्हन की मांग भरने से पहले दूल्हे की मौत के बाद हाहाकार मचा और सन्नाटा पसर गया l बाद में पुलिस ने मामला दर्ज किया तथा फायरिंग के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया l  


  

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes