संभल: स्वास्थ्य महकमा चुस्त दुरुस्त होने का भले ही दाबे कर रहा हो परन्तु महकमे की मनमानी जब तब सामने आती है तो वह दिल दहलाने वाली होती है l अब एम्बुलेंस न आने से महिला ने जुड़वां बच्चों को टेम्पो में जन्म दिया l प्रसव का इंतजाम न होने की वजह से एक बच्चे की मौत भी हो गई l
गुन्नौर थाना के गाँव हीरापुर इटउआ की महिला को प्रसव पीड़ा हुई l उसका पति एम्बुलेंस को फोन करता रहा l आरोप है अब पहुँची तब पहुँची कहते एम्बुलेंस घंटों बाद भी नहीं पहुँची l परिजन टेम्पो में महिला को ले जाने लगे जहां उसने टेम्पो में ही जुड़वां को जन्म दिया l इंतजाम के अभाव में एक बच्चे की मौत हो गई l
स्वास्थ्य महकमे की एम्बुलेंस का ये कोई नया कारनामा नहीं है l
जिले में स्वास्थ्य पर सरकार द्वारा हर माह करोड़ों खर्च करने के बाबजूद एम्बुलेंस के समय से न पहुँचने की वजह से गत माह एक महिला ने बबराला में रोड पर बच्चे को जन्म दे दिया था l भला हो हो उन समाजसेवी महिला और सहयोगी पुरुषों का जिन्होंने रोड पर चादर तान कर न सिर्फ बच्चे के जन्म में मदद की बल्कि चादर से महिला की आबरू ढक कर नारी सम्मान की मिसाल पेश की थी l
इस मामले से सीएमओ डा.अमिता सिंह अन्जान थीं l यूपी ख़बरें समेत मीडिया ने पूरे मामले की प्रमुखता से खबर चलाई थी l मीडिया ने जब सीएमओ से इस मामले पर पूछा तो उन्होंने जांच के बाद कारवाई को कहा था l उस मामले में कोई कार्रवाई से पहले अब संभल में एम्बुलेंस की लापरवाही के इस नए मामले पर देखें विभाग क्या कार्रवाई करता है ?
टेम्पो में जुड़वां बच्चों के जन्म के सम्बन्ध में सीएमओ का कहना है कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है किस स्तर से गलती हुई है जांच के बाद कारवाई की जाएगी l उधर बबराला में रोड पर बच्चा पैदा होने के बहुचर्चित मामले में अब तक सीएमओ को जांच रिपोर्ट भी नहीं मिली है l इस सम्बन्ध में सीएमओ का कहना है कि जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है वे रिपोर्ट मंगवा रही हैं l
Post a Comment