बुग्घी से टकराई बाइक, युवक की मौत एक घायल


सांकेतिक कार्टून 

संभल: संभल में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है l गैर भीड़-भाड़ वाले इलाके में तेज रफ़्तार बाइक की बुग्घी से टकराने के बाद बाइक सवार युवक की मौत हो गई l बाइक सवार दूसरा युवक भी घायल हुआ है l 

रजपुरा थाना इलाके में समभाल अनूपशहर रोड पर टी-पाइंट के पास देर रात बाइक बुग्घी  टकरा गई l जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई l बाइक पर सवार दूसरा युवक भी घायल हुआ है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है l 

रजपुरा एसएचओ राजकुमार सिंह ने दुर्घटना में मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के परिजनों ने किसी पुलिस कार्रवाई से मना कर दिया l       

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes