संभल में पूर्व छात्र नेता का विवादित बयान, देश विभाजन के आरोपी जिन्ना को कहा महापुरुष, देखें वीडियो



संभल: देश विभाजन के आरोपी मोहम्मद अली जिन्ना को संभल में एएमयू के पूर्व छात्र नेता ने महापुरुष कह कर विवादित बयान दिया है l जिन्ना की तस्वीर को लेकर हुए बवाल के बाद संभल में, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की कैबिनेट में सदस्य रहे पूर्व छात्र नेता ने बवाल के पीछे भगवा आतंकवाद और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है l इससे भी आगे बड़ उन्होंन एएमयू के आंदोलन के लिए जरूरत होने पर खून देने का भी ऐलान किया है l  
                                 
यूपी की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर को लेकर हुए बवाल के बाद अब एएमयू बवाल पर राजनीति गरमाती जा रही है  एएमयू में हुए बवाल को लेकर आ रहे अलग-अलग बयानों के बीच संभल में भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की कैबिनेट के सदस्य रहे पूर्व छात्र नेता मुशीर अली खान ने एएमयू बवाल को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए विवादित बयान दिया है l पूर्व छात्र नेता ने मोहम्मद अली जिन्ना को महापुरुष कह दिया l  
                                  
2 अप्रैल को एएमयू में हुए घटनाक्रम को पूर्व छात्र नेता ने भगवा आतंकवाद  और पुलिस प्रशासन का रंग कहते हुए इसे हिन्दुस्तान की जम्हूरियत को बहुत बड़ा खतरा भी बताया l पूर्व छात्र नेता ने बीजेपी का नाम लिए बिना बीजेपी और संघ पर गंभीर आरोप लगाते हुए डेमोक्रेसी को भी खतरा बताते हुए इनका 2019 में मुंहतोड़ जबाब का भी ऐलान कर दिया l 
                                   
छात्र नेता ने कहा कि एएमयू में हुए बवाल के पीछे पूरी तरह से भगवा आतंकवाद का हाथ है जो कि इस देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है और यह भगवा आतंकवाद से ही इस देश को तोड़ना और बर्बाद करना चाहते है l जिन्ना की तस्वीर को उन्होंने एएमयू में 1938 से लगी बताते हुए ताजा मामलों के लिए आरएसएस भाजपा और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया कहा कि उन पर कोई मजबूत पहलू नहीं है l 2019 के लिए भाजपा हिन्दू मुसलमान की हवा को कायम कर खुद को मजबूत करना चाहती हैं l



Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes