संभल: बाइक चोरी के शक में भीड़ ने एक युवक को मुर्गा बनाया l कानून हाथ में लेकर युवक को मुर्गा बनाने वाली भीड़ का आखिर ये कैसा इन्साफ था ?
गुन्नौर थाना के क़स्बा बबराला में सर्राफा बाजार में भीड़ ने एक युवक को पकड़ लिया l युवक हाथ जोड़ता रहा लेकिन भीड़ भला कहाँ मान रही थी l उसे मुर्गा बनाया और जुलूस के रूप में ले जाकर स्थानीय पुलिस चौकी पर सौंप दिया l
गुन्नौर कोतवाल ने बताया कि युवक ने किसी दूसरी बाइक में चाभी लगा दी थी,चोर समझ लोगों ने पकड़ लिया, घटना के समय वह नशे में भी था l मौके पर उसकी बाइक भी मिली जो शादी की थी l
पुलिस ने मामला निपटा दिया परन्तु भीड़ के कोप का शिकार बने युवक की वायरल वीडियो सीधे बता रहा है कि भीड़ का इंसाफ किसी तरह जायज नहीं था l पुलिस ने इस मामले युवक को खुद दंड देकर कानून अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की बस युवक को छोड़ दिया l
Post a Comment