लखनऊ: प्रदेश में आए आंधी तूफ़ान ने दो जिंदगिया छीन लीं l संभल और कानपुर इलाके में आंधी तूफान में दो लोगों की मौत हो गई l आगरा में तूफ़ान ने बीस से ज्यादा लोगों की जान ले ली है l आंधी तूफ़ान के साथ ही प्रदेश में बरसात और ओले पड़ने की खबर है l
संभल जिले के कुढ़फतेहगढ़ थाना के गाँव काजीवाला में आंधी तूफ़ान के बाद उड़ा टीन शेड युवक की गर्दन में जा लगा l गंभीर हालत में परिजन उसे बिलारी अस्पताल ले गए जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया l कानपुर इलाके में भी आंधी बरसात संग ओले पड़े l
कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में भारी तूफ़ान और बारिश से मकान की छत गिर गई जिस में दबकर वृद्ध की मौत हो गई l फिरोजाबाद में तेज हवाओं संग हुई बरसात से तमाम होर्डिंग उड़ गए l
कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में भारी तूफ़ान और बारिश से मकान की छत गिर गई जिस में दबकर वृद्ध की मौत हो गई l फिरोजाबाद में तेज हवाओं संग हुई बरसात से तमाम होर्डिंग उड़ गए l
आगरा समेत पूरे प्रदेश में आंधी तूफ़ान से व्यापक जानी माली नुकसान की सूचना बीस से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है l राजस्थान और उत्तराखंड में भी तूफ़ान ने भारी जान-माल का नुकसान किया है l
Post a Comment