नई दिल्ली: सीबीएसई हाईस्कूल रिजल्ट, जबरदस्त कम्पटीशन, जीहाँ 500 में 499 अंक लेकर चार छात्र-छात्राएं इस बार टॉपर बने हैं l टॉपर की बाजी लड़कियों के नाम रही चार में तीन टॉपर लड़कियां हैं l
डीपीएस गुरुग्राम के प्रखर मित्तल, आरपीएस बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल,शामली की नंदिनी गर्ग और कोच्चि की श्रीलक्ष्मीजी ने सीबीएसई हाईस्कूल में 500 में 499 अंक लेकर संयुक्त टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है l
चार टॉपर में दो बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल और शामली की नंदिनी गर्ग यूपी के हैं l
Post a Comment