संभल: सीबीएसई हाईस्कूल रिजल्ट में भी डीएवी फ़र्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल ने कामयाबी के झंडे गाढ़े हैं l स्कूल की विदुषी यादव 98.2 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल टॉपर बनी हैं l 97.4 प्रतिशत अंक के साथ दीक्षा पाण्डेय, प्रखर गौतम और सल्तनत खान संयुक्त रूप से स्कूल के सेकिंड तथा 96 प्रतिशत अंक पाकर अनिकेत शर्मा थर्ड टॉपर रहे हैं l
चारु और साक्षी माथुर 95.4, रंजीत सिंह 95.2, अदिशी अग्रवाल 94.2, गौरव सिंह यादव एवं निष्ठां वार्ष्णेय 94 प्रतिशत अंक हासिल कर काबलियत पेश की है l 91 छात्र छात्राओं में से 29 ने 90 या 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं l
यारा फ़र्टिलाइज़र स्थित डीएवी फ़र्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल की छात्र-छात्राओं की कामयाबी पर कंपनी के उपाध्यक्ष और स्कूल के चेयरमैन एस भास्कर कुमार ने खुशी जताई है l स्कूल के प्रिंसपल जगदीश सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की और सफलता की कामना की है l
इधर जवाहर नवोदय रसूलपुर के लक्ष्य ने 96.8, यहीं के प्रसून कुमार ने 95.8 और प्रत्यक्ष ने 95.4 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है l
गुन्नौर विधायक अजीत कुमार यादव के स्वामित्व वाले जेकेईटी लोहिया स्कूल के अमन गुप्ता ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं l 100 प्रतिशत रिजल्ट पर लोहिया स्कूल के प्रिंसपल उमेश यादव ने खुशी व्यक्त की है l
चंदोसी के सिल्वर स्टोन पब्लिक स्कूल के दिव्यांशु वार्ष्णेय ने 96.8, तथा बाल विद्या स्कूल संभल के सुदीपा पाल ने 97 एवं खुशी वार्ष्णेय ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क़ाबलियत का लोहा मनवाया है l
Post a Comment