नई दिल्ली: पंद्रह दिन लगातार बदने के बाद डीजल पैट्रोल की कीमत आज कम हुई है, कीमत कितनी कम हुई है ये हम आपको सशर्त बताए देते हैं l शर्त ये है कि आप हँसते हँसते लोट-पोट मत हो जाना
बुद्धवार को डीजल पेट्रोल की कीमत बड़ने पर जहां ब्रेक लग गया वहीं डीजल पैट्रोल के रेट कम भी हुए हैं लेकिन इसको ऊँट के मुंह में जीरा क्या आजबाइन भी नहीं कहा जा सकता l हम आपको बता दें कि बुद्धवार को डीजल और पैट्रोल की कीमत एक-एक पैसा प्रति लीटर कम हुई है l
वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने डीजल पैट्रोल की घटी कीमत पर ट्वीट कर कटाक्ष किया है l अपने ट्वीटर पर उन्होंने लिखा है कि ..................
पेट्रोल-डीजल की कीमत एक-एक पैसा कम हुई।
चार साथी मिलकर अपनी कारों में 100 लीटर डीजल भरवा लें। एक रुपया बच जाएगा। इससे सन्तरे की दो गोलियां आ जाएंगी। एक गोली के दो टुकड़े कर दें। एक-एक हिस्सा चारों साथी बांट लें और सरकार को दुआएं देते हुए चूसते रहें। सबका साथ, सबको स्वाद!
Post a Comment