संभल : वे वजह हीरो बनने की कोशिश कई बार जीरो से भी नीची माइनस में पहुंचा सकती है l इसलिए सोशल मीडिया पर बिना कुछ ख़ास किए अपनाए गए शॉर्टकट जेल की हवा खिला सकते हैं अमूनन बहुत लोग इस बात को जानते हैं परन्तु कुछ मानने को तैयार नहीं होते, खासकर युवा वर्ग की इस तरह की करनी की वजह से बहुत बार उसके परिवार को भी परेशानी उठानी पड़ती है l
सोशल मीडिया पर हीरो बनने के प्रयास का ताजा मामला गुन्नौर थाना के क़स्बा बबराला का है l इन्द्राचौक पर रहने वाले एक युवक ने कनपटी पर तमंचा तानकर इमेज फेसबुक पर पोस्ट कर दी l पोस्ट को तमाम लोगों ने लाइक भी किया है l काफी लोगों ने कमेन्ट भी किया है l पोस्ट डालने वाले युवक ने तमंचे के बारे में फेसबुक पर इंगित किया है l
यूपी ख़बरें ने भी युवक से तमंचे के बारे में पूछा पहले युवक फोटो को 2014, 2015 का बताने लगा बाद में बोला कि तमंचा नकली है l बाद में युवक ने फेसबुक से तमंचे की पोस्ट हटा दी l
अगली पोस्ट में बबराला के युवक का कनपटी पर तने तमंचे का फोटो आ गया l यूपी ख़बरें के अनुमान के अनुसार ये फोटो दिल्ली के एक थोक बाज़ार का भी हो सकता है जो पुराना है l परन्तु कनपटी पर तमंचा तानकर आखिर युवक क्या सन्देश देना चाह रहा था ? इस पर अभी पर्दा है !
सांप्रदायिक और जातीय विवाद की संभावनाओं और आरक्षण समर्थक और विरोधियों की सोशल मीडिया पर सक्रियता के बाद सोशल मीडिया की ख़ास मॉनीटरिंग भी संभल में केवल कम्पयूटरों तक मौजूद है l सोशल मीडिया सेल, एलआईयू और स्थानीय पुलिस को इस घटना के करीब अड़तालीस घंटे बाद भी मामले की खबर नहीं है l
Post a Comment