संभल: बबराला में रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने बेटे को जन्म दिया! महिला को ट्रेन में प्रसव पीड़ा की सूचना के बाद स्टेशन अधीक्षक ने एम्बुलेंस को काल कर बुलवाया था लेकिन एम्बुलेंस तक पहुँचने से पहले स्टेशन पर महिला ने पुत्र को जन्म दे दिया l
चंदोसी अलीगढ़ रेल मार्ग स्थित बबराला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक सियाराम मीणा को धनारी रेलवे स्टेशन से सूचना दी गई कि देहरादून से इलाहाबाद जा रही लिंक एक्सप्रेस में बैठी महिला को तेज प्रसव पीड़ा हो रही है l
एसएस ने एम्बुलेंस को काल कर ड्यूटी को अंजाम दियाl एम्बुलेंस पहुँच गई लेकिन महिला जैसे ही रेलवे स्टेशन पर उतरी उसे प्लेटफार्म पर ही बच्चा हो गया l एसएस ने यूपी ख़बरें को फोन कर मामले की जानकारी दी l बताया कि महिला को बेटा हुआ है l पुत्र जन्मने वाली महिला हाथरस के पुरा की है जो ट्रेन से अपने घर जा रही थी l
बाद में मौके पर पहुँची एम्बुलेंस महिला और नवजात को गुन्नौर अस्पताल ले गई l
Post a Comment