ब्रेकिंग: आठ विकेट से हैदराबाद को रौंदकर धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स बनी आईपीएल 2018 की चैम्पियन


मुंबई: दुनियां की सबसे बड़ी लीग आईपीएल 2018 के फाइनल में हेलीकाप्टर शॉट एक्सपर्ट महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से रौंद कर 11वां आईपीएल अपनी टीम के नाम कर लिया l अफगानिस्तान के बहुचर्चित स्पिनर राशिद  खान भी आज कुछ ख़ास नहीं कर सके l

फाइनल के हीरो चेन्नई के शेन वाटसन रहे धीमी शुरुआत के बाद उन्होंने न सिर्फ सैकड़ा मारा बल्कि फाइनल के वे हीरो भी बन गए l  आईपीएल के फाइनल में चेन्नई की जीत के साथ धोनी का लोहा मानने को वालों की आज और तादात बढ़ गयी होगी l हैदराबाद ने निर्धारित बीस ओवर में 178  रन बनाए धोनी की चेन्नई ने आठ विकेट शेष रहते 181 का स्कोर बनाया l  

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes