संभल: यूपी में इन दिनों भाजपा के नेताओं को धमकी मिलने की ख़बरें आये दिन सामने आरही हैं संभल में भी भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य को एक बिदेशी नंबर से धमकी भरा फोन आया फोन करने वाले युवक ने कहा कि मोदी योगी का प्रचार करना बंद कर दो नहीं तो मारे जाओगे बीजेपी नेता ने थाने में शिकायत कर पुलिस से खुद की सुरक्षा की मांग की है।
सदर कोतवाली इलाके के रहने वाले शान अली भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य को विदेशी नंबर से जान से मारने धमकी मिली है l
फोन कर कहा गया है कि तुम बहुत बीजेपी का गुणगान करते हो मोदी योगी का प्रचार करना बंद कर दे नहीं तो मारा जायेगा तेरे पीछे चार आदमी लगा दिए है, सुधर जा नहीं तो मारा जायेगा l
धमकी के बाद बीजेपी नेता ने इसकी शिकायत पार्टी के नेताओं और संभल पुलिस से की है और पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की है।
Post a Comment