ब्रेकिंग: हैण्डफ्री ने ले ली युवक की जान !


संभल: सुनने में अजीब लग सकता है मगर आज हैंडफ्री जान की दुश्मन बन गई l कान पर लगी हैण्डफ्री की वजह से एक युवक को जान से हाथ धोना पड़ा l 

गुन्नौर थाना क्षेत्र में राजघाट रेल पुल के पास युवक रेल लाइन पर कान में हैण्डफ्री लगाकर मोबाइल के म्यूजिक का आनंद ले रहा था l इस बीच ट्रेन आ गई, हैण्डफ्री की आवाज में युवक को ट्रेन का पता नहीं लगा और ट्रेन की चपेट में आ कर उसकी मौत हो गई l युवक गुन्नौर थाना क्षेत्र के गाँव का रहने वाला है l        

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes