संपादक की कलम से .................
संभल: यूपी के संभल का वेव पोर्टल यूपी ख़बरें दिन प्रतिदिन सफलता के नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है l भारत के अलावा अमेरिका, स्पेन, जर्मनी, पोलेंड, चीन, ओमान, फ़्रांस सिंगापुर और पेरू समेत करीब पौने दर्जन देशों में यूपी ख़बरें को देखा जा रहा है l
संभल के बबराला से संचालित यूपी ख़बरें ने करीब साढ़े चार महीने में देश के अलावा दुनियां के पाठकों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा कर छोटे शहर कस्बों से न्यूज एजेंसी, चैनल को सफलता से चलाने का एक नया रास्ता भी अपने पाठकों के सामने पेश किया है l सीमित साधनों से शुरू किया गया यूपी ख़बरें ख़बरों के लिए अब पाठकों की जरूरत बन चुका l विदेशों में यूपी ख़बरें धूम के इस मौके पर दर्शक पाठकों के अपार सहयोग का आभारी रहेगा l
Post a Comment