यूपी खबरें-टॉप 5, देखें थाने में पत्रकार को चांटा मरने का एक्सक्लूसिव वीडियो

            

               

                                              

नई दिल्ली : फिर  भड़की पैट्रोल डीजल मूल्य की आग, गुरूवार को भी पैसों में हुई डीजल पैट्रोल के रेट में बढ़ोत्तरी, दिल्ली में डीजल 68.53, पैट्रोल 77.47, संभल में डीजल 69 और पैट्रोल साढ़े अठहत्तर के पास l   

लखनऊ: बदायूं के विधायक आर, के. शर्मा को भी मिली धमकी,बदायूं जिले की बिल्सी विधानसभा से भाजपा से विधायक हैं आर.के.शर्मा, विधायकों को धमकी का डी कनेक्शन, दाऊद गेंग के गुर्गे रहे अली बुदेश भाई ने दी मैसेज से धमकी, 10 लाख न देने पर परिवार के सदस्य की हत्या की दी धमकी, बिसौली में कराया केस दर्ज, एसपी ने बढ़ाई विधायक की सुरक्षा, यूपी के अलावा राजस्थान में भी भाजपा नेताओं को मिली धमकी l बुलंदशहर,लखीमपुर, गोंडा, कुशीनगर,शाहजहाँपुर अदि जिलों के भाजपा विधायकों और नेताओं को दाऊद इब्राहीम का पूर्व सहयोगी दे रहा हत्या की धमकी, धमकी में सोशल मीडिया का किया जा रहा इस्तेमाल l करीब डेढ दर्जन भाजपा विधायक नेताओं को रंगदारी न देने पर हत्या की धमकी l

संभल: मौत के बाद पति का मुंह भी नहीं देखने दिया पुत्र और ससुरालियों ने, अंत्येष्टि में शामिल होने पहुँचने पर मारपीट कर महिला को भगाया, राजघाट गंगा तट पर था मृत पति का अंतिम संस्कार, पीड़ित महिला और उसका पति धनारी थाना के गाँव के निवासी l काफी समय से पति से अलग रह रही थी महिला l

लखनऊ: गंगा दशहरा पर गंगा तटों पर स्नान को उमड़े श्रद्धालु, इलाहाबाद, कानपुर, संभल, बुलंदशहर आदि प्रदेश  के गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, मान्यता कि गंगा दशहरा पर गंगा स्नान से मिलता है विशेष पुण्य लाभ l  

संभल: संभल में पुलिस की मीडिया के खिलाफ बर्बरता उजागर , थाने में बर्बरता कर पत्रकार को चांटा मारने का वीडियो हुआ वायरल, पत्रकार ठाकुर राजेश राघव के खिलाफ शांति भंग में पुलिस ने की एक पक्षीय कार्रवाई, शान्ति भंग में कार्रवाई के बाद सिपाही ने थाने में पत्रकार को मारा चांटा, थाने में नकाबपोश से पत्रकार का फोटो खिंचवा रहा था खाकीधारी, फोटो खिंचवाने के विरोध पर मारा चांटा, चांटे का वीडियो हुआ वायरल, डीआई जी से मामले की शिकायत, आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने को अधिकारी नहीं तैयार l              


          

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes