सम्भल: शहर स्थित पार्कों की सफाई के लिए स्टूडेंट यूनियन ने नगर परिषद को ज्ञापन दिया है l जनहित के इस मुद्दे पर यूनियन ने परिषद से सहयोग की उम्मीद की है l
स्टूडेंट्स यूनियन अध्यक्ष जुनैद जुबैरी ने नगर परिषद अध्यक्ष पुत्र को ज्ञापन देते हुए कहा कि सम्भल शहर के पार्को की स्थिति दयनीय है l पार्क में लगे पेड़ -पौधे नष्ट हो रहे हैं, कई पार्को की चारदीवारी भी टूट चुकी है, इस कारण अधिकतर पार्क जंगल जैसे बन गए हैं l जिससे न सिर्फ शहर के सौदर्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है बल्कि बच्चों के खेलने कूदने और मनोरंजन के ये सार्जनिक स्थान अपनी शान खोते जा रहे हैं l जनहित के इस मुद्दे पर नगर परिषद से सहयोग की अपील करते हुए यूनियन के छात्र कार्यकर्ताओं ने पार्को की मरम्मत वृक्षारोपण, वृक्षों को समय से पानी देने, साफ सफाई और रख रखाव की मांग की है l स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष जुनैद जुबैरी, कमांडर अली, आमिर सुहैल तथा मोहदम्मद उमर आदि छात्र मौजूद रहे l
Post a Comment