वाराणसी हादसा,अठारह की मौत, कई की नहीं हो पा रही शिनाख्त, देखें वीडियो


                                   

वाराणसी: वाराणसी में निर्माणाधीन पुल के पिलर गिरने के बाद मलबे में दबने से अठारह लोगों की मौत हुई है l हालांकि सीएम ने पंद्रह लोगों की मौत की पुष्टि की है l  गंभीर रूप से घायल दर्जन भर लोग अस्पताल में जिंदगी के लिए मौत से जंग कर रहे हैं l 

                                       

पुल के पिलर गिरने के बाद निरीह लोगों पर टूटे दुःख के पहाड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख की सहायता के अलावा लापरवाही के आरोपी चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है, सीएम ने हादसे पर दुःख जताया है l 

                                       

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में हुए इस दुखद हादसे पर शोक संवेदना व्यक्त की है l उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने घटना की वजह लापरवाही को माना l उधर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी हादसे पर ट्वीट कर दुःख जताया है l  

हादसे के बाद शुरू हुआ रेस्क्यू पूरा हो गया है l मलबे से निकाले गए कई शव भारी भरकम पिलर से इस कदर कुचल गए हैं जिससे उनकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है l  

दुखद हादसे से जहां समूचा देश स्तब्ध है पीएम से सीएम तक पीड़ितों की मदद को आगे आए हैं वहीं इस बीच इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक घिनौना मामला सामने आया है l हादसे में मारे गए एक ही परिवार के पांच लोगों के परिजनों से पोस्टमार्टम के लिए धन मांगने का मामला सामने आया है l यूपी के एक हिंदी न्यूज़ चेनल ने तस्वीर समेत खबर को ट्विटर पर पोस्ट किया है l अब देखना है कि प्रदेश सरकार लाशों पर सौदा करने वाले नोटों के सौदागरों के खिलाफ क्या कार्रवाई करेगी ?  

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes