कासगंज: तूफ़ान प्रभावितों को राहत देने आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को तकनीकी कारणों से खेत में उतारना पड़ा l आपातलेंडिंग के बाद अफसर उन्हें तूफ़ान प्रभावित स्थल ले गए जहां सीएम ने राहत राशि बांटी l
तूफ़ान पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कासगंज पहुंचना था l मगर हवा में कई चक्कर लगाने के बाद भी हेलीकाप्टर हेलीपैड पर नहीं उतर सका l जिले के सोरों इलाके में पाइलट ने खेत में हेलीकाप्टर की आपातलेंडिंग की l अधिकारियों को ये पता लगा तो वे दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे और घेरा बनाकर सीएम को कार्यक्रम स्थल फरौली लेकर पहुंचे l आपात लेंडिंग की वजह तकनीकी बताई गई है l मुख्यमंत्री ने तूफ़ान पीड़ितों को चार-चार लाख के चेक दिए l
Post a Comment