संभल: रजपुरा थाना के गाँव कैरोलागर्बी के मजरा वजीरगंज में आज दोपहर एक पशुशाला में आग लग गई l मौके पर बंधी भैंस झुलस गई l पशुशाला में रखे घरेलू सामान के अलावा कंडों के बिटोरे भी जल कर राख हो गए l ग्रामीणो की आग बुझाने की कोशिश नाकाम होने के बाद फायरबिग्रेड ने आग पर काबू पाया l अग्निकांड में पीड़ित परिवार का हजारों रुपए के नुकसान का अनुमान है l
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment