संभल का युवक अलीगढ़ से हुआ लापता




संभल: रजपुरा थाना क्षेत्र का युवक अलीगढ़ से लापता हो गया है l युवक  के भाई ने अपने लापता भाई को घर पहुंचाने वाले को इनाम की घोषणा की है l 

रजपुरा थाना के गाँव मेहुआ हसनगंज का सुनील 18 अपने भाई के साथ दिल्ली से ट्रेन से आ रहा था l अलीगढ से वह 2 मार्च को लापता हो गया l युवक के भाई ने अपने लापता भाई को घर पहुँचाने या मोबाइल नंबर 7830661778 पर सूचना देने की अपील की है l घर पहुँचाने वाले को उसने इनाम देने की भी घोषणा की है l 

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes