येदुरप्पा को शनिवार तक साबित करना होगा बहुमत, कर्नाटक का सियासी नाटक




दिल्ली: आधे अधूरे जनादेश के बाद ख़बरों की सुर्खियाँ बने कर्नाटक के सियासी नाटक में आज नया मोड़ आ गया है l अब बी.एस.येदुरप्पा को शनिवार चार बजे तक बहुमत सिद्ध करना होगा l 

104  एमएलए को जिताकर कर्नाटक में बने सबसे बड़े राजनैतिक दल भाजपा को राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्यौता देकर भाजपा विधायक दल के नेता बी. एस. येदुरप्पा को शपथ ग्रहण कराई थी l बहुमत सिद्ध करने को उन्हें पंद्रह दिन का वक्त दिया था l 

राज्यपाल वजुभाई वाला के इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस जेडीएस सुप्रीम कोर्ट गई l यहाँ बताना जरूरी है कि किसी को स्पष्ट बहुमत न मिल पाने के बाद कांग्रेस जेडीएस गठबंधन के रूप में खुद को पेश कर सरकार बनाने का दाबा कर रही है l 

इससे पूर्व येदुरप्पा के शपथ ग्रहण को चुनौती देने वाली कांग्रेस की याचिका पर कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी थी परन्तु येदुरप्पा को पंद्रह की जगह दो दिन में बहुमत सिद्ध करने के कोर्ट के आदेश के बाद भाजपा और येदुरप्पा को चुनौती मिली है हालांकि मुख्यमंत्री येदुरप्पा ने दो दिन में बहुमत सिद्ध करने का दाबा किया है l 

कर्नाटक में भाजपा कांग्रेस और जेडीएस के बीच चल रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस विधायकों को कांग्रेस कर्नाटक से हैदराबाद ले गई है l कांग्रेस को विधायकों की तोड़फोड़ की आशंका है l येदुरप्पा के सीएम बनने के बाद कांग्रेसी कर्नाटक में खुद को सुरक्षित नहीं मान रहे हैं l कांग्रेस ने भाजपा पर विधायकों को तोड़ने के बदले सौ करोड़ के लालच का आरोप भी जड़ा था परन्तु कांग्रेसी कोई वीडियो या ऑडियो साक्ष्य अब तक पेश नहीं कर सके हैं l    

   

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes