यूपी में छः पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले, सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में पांच फेरबदल

                

लखनऊ: यूपी में पुलिस महकमे में हो रहे तबादलो के तहत पुलिस मुख्यालय ने छः उपाधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल  किया है l सीएम योगी आदित्यनाथ की निर्वाचन स्थली अकेले गोरखपुर से पांच फेबदल हुए हैं l   

प्रांतीय सेवा पुलिस के इस फेरबदल के तहत संजीव कुमार दीक्षित का अलीगढ से गोरखपुर, तबादला किया गया है l बहराइच में पुलिस उपाधीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह भी अब गोरखपुर में पुलिस उपाधीक्षक होंगे l श्री यश त्रिपाठी को श्रावस्ती से सिद्धार्थ नगर, अभिषेक कुमार सिंह को गोरखपुर से सोनभद्र, प्रशांत सिंह को गोरखपुर से अलीगढ तथा तारकेश्वर पाण्डेय को गोरखपुर से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर श्रावस्ती स्थानांतरित किया गया है l  

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes