सीतापुर में खंड प्रेरक कंप्यूटर आपरेटर हड़ताल पर, कार्य बहिष्कार धरना शुरू, देखें वीडियो


सीतापुर:  सीतापुर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत कार्यरत खंड प्रेरक व कंप्यूटर ऑपरेटरों को बिना कारण बताए  सेवा समाप्त किये जाने के विरोध में सभी खंड प्रेरक व कंप्यूटर ऑपरेटर अनिश्चितकालीन  हड़ताल पर चले गए है l आन्दोलनकारियों ने सेवा समाप्ति वापस लेने रुका हुआ वेतन देने तथा वेतन से बेबजह कटौती को ख़त्म कर पूरा वेतन मिलने तक कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है l 
                                       
आरोप है कि बिना किसी सूचना के जिले के कई खंड प्रेरक और कंप्यूटर आपरेटरों को अधिकारियों ने काम से हटाकर उनकी सेवा समाप्त कर दी l कंप्यूटर आपरेटर को चार माह से उनका वेतन भी नहीं दिया गया है l खंड प्रेरक के वेतन से 2685 और कंप्यूटर आपरेटर के वेतन से 2460 की जबरन कटौती का भी आरोप है l 

हटाए गए कर्मचारियों को काम पर वापस लेने, अवशेष वेतन का भुगतान करने तथा अनर्गल कटौती को बंद कर पूरा वेतन मिलने तक कर्मचारियों ने आन्दोलन जारी रखने की चेतावनी दी है l अलबत्ता कार्यबहिष्कार के बाद से जिले भर में इस विभाग का कार्य ठप हो गया है l   

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes