शनिवार को भी भड़के डीजल पैट्रोल, मैट्रोसिटी मुम्बई में पैट्रोल और डीजल सबसे मंहगे


नई दिल्ली: डीजल पैट्रोल के रेट की आग शनिवार को भी भड़की l बीस पैसे और मंहगा होकर यूपी के संभल में डीजल का भाव अब 70 के पार होना बाकी रह गया है l शनिवार को पैट्रोल में भी आठ पैसे लीटर की मंहगाई की आग लगी l 

डीजल पैट्रोल के लगातार बड़ते रेट के बीच शनिवार को भी डीजल मूल्य 20 पैसे लीटर और बड़ गया , उधर पैट्रोल भी 8 पैसे लीटर मंहगा हो गया l रेट की ये बढोत्तरी चौबीस घंटे में हुई है l हालात यही रहे तो संभल में डीजल मूल्य अब 70 के पार होना बाकी रह गया है, उधर पैट्रोल भी 79 की और बढ़ रहा है l 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड और ब्रेट क्रूड के बढ़ते रेट और केंद्र की तेल कम्पनियों और सरकार को तेल से कमाने की नीति का सीधा असर जनता पर पड़ा है l 2014 में जिस एनडीए सरकार को तेल के घटते रेट से लोग सराह रहे थे आज उससे ज्यादा कोसा जा रहा है l पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के तेल के मूल्य घटाने के प्रयास की कबायद के बीच लगातार लाल हो रहे पेट्रोलियम रेट से जनता का मिजाज सुर्ख हो चला है l तेल मूल्य पर सरकार या उसके सहयोगी कार्यकर्ताओं की जनता एक भी सुनने को तैयार नहीं है l 

इंडियन आयल के अनुसार शनिवार को दिल्ली में पैट्रोल 77.91, कोलकाता में 80.61.मुम्बई में 85.78 और चेन्नई में 80.95 प्रति लीटर रहा l रिटेल आउटलेट केट्रांसपोर्ट भाढ़े की वजह से कुछ पैसों का अलग-अलग आउटलेट पर अंतर था l जबकि दिल्ली में डीजल 68.90, कोलकाता में 71.45, मुम्बई में 73.36 और चेन्नई में 72.74 एक लीटर डीजल का मूल्य है भाड़े के हिसाब से आउटलेट्स पर कुछ पैसे का अंतर प्रभावी है l   

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes