संभल: भय मुक्त समाज के दाबे वाली योगी सरकार में संभल में रात को खेत पर काम करना किसानों को खतरनाक हो गया है l खेत में पानी लगा रहे तीन किसानों की तीन दिन में हत्यारों ने हत्या कर किसानों का खेत पर रात को जाना खतरे का खेल बना दिया है l धनारी थाना क्षेत्र में बीती रात नामजदों ने खेत में पानी लगा रहे एक किसान को रंजिशन गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया l धनारी में एसओ इलम सिंह का इल्म भी इस हत्या को रोकने में फेल हो गया l
धनारी थाना के गाँव करेला की मढइयाँ में सुबह करीब पांच बजे खेत पर पानी लगा रहे युवा किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई l किसान ने सारी रात खेत में पानी लगाया था l
दो दिन पहले असमोली थाना इलाके में अज्ञात बदमाशों ने दो किसानों की खेत की भराई के समय हत्या कर दी थी l असमोली की घटना के खुलासे से पहले धनारी में एक और किसान की हत्या से किसान सहम गए हैं l
धनारी में किसान की हत्या के बाद एसपी ने मौके का निरीक्षण किया है l इस मामले में मृतक के चचेरे भाई ने चार लोगों के खिलाफ रंजिशन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है l यहाँ बताना जरूरी है कि धनारी थाना के इस हल्के में एक-एक कर चार लोगों की हत्या हो चुकी है l
धनारी एसओ इलम सिंह का अपराध रोकने का इल्म भी बीती रात हुई किसान की हत्या रोकने में फेल हो गया, मृतक और नामजदों के बीच बिजली की लाइन को लेकर तनातनी चल रही थी l
Post a Comment