संभल: संभल में बेख़ौफ़ अपहर्ताओं ने एक छात्र का अपहरण कर उसके ही मोबाइल से उसकी हत्या करने का चेलेंज मेसेज भेजा है l पुलिस ने केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है l
चंदोसी में किराए के मकान में रहकर बीए की पढ़ाई कर रहे छात्र का बेख़ौफ़ अपहर्ताओं ने अपहरण कर लिया l
अपहरण के बाद अपहर्ताओं ने छात्र के ही मोबाइल से उसके भाई के मोबाइल पर चुनौती वाला एक मेसेज भेजा l
जिसमें कहा गया है कि उसका अपहरण कर लिया है मार देंगे बचा सकते हो तो बचाओ l
जवान बेटे के अपहरण और उसकी हत्या की धमकी के बाद छात्र के परिजन आनन-फानन चंदोसी पहुंचे और पुलिस को पूरा मामला बताया l
पुलिस ने भी कोतवाली के सामने स्थित कॉलेज के इस छात्र के अपहरण का आनन-फानन केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है l
Post a Comment