वाट्सएप पर आंधी तूफ़ान के मेसेज की आई बाढ़, बिना पुष्टि के मेसेज भेज लोग कर रहे गुमराह !



दिल्ली: सोमवार को वाट्सेप पर आंधी तूफ़ान के मेसेज की बाढ़ आ गई l बिना पुष्टि किए खुराफाती लोग धढ़ाधढ़ मेसेज भेज रहे है l 

मेसेज के साथ आंधी तूफ़ान की वीडियो और फोटो और किसी मेसेज में बचाव के तरीके सुझाए जा रहे हैं l तेज अंधड़ और गुबार के फोटो और मेसेज के साथ लिखे  भ्रामक सन्देश  एक से दूसरे मोबाइल पर भेजे जा रहे हैं l संभल में पुलिस के एक अधिकारी ने भी इस तरह का मेसेज भेजा है, जिसमें सुरक्षा के उपाय भी सुझा दिए गए हैं l 

अनर्गल मेसेज से जहां भ्रम के स्थिति पैदा होती है वहीं कुछ लोग मेसेज को देखकर भेजने वालों की मजाक भी बना रहे हैं l कोई किसे मेसेज को राजस्थान का बता रहा है तो कोई उसे बहुत पुराना विदेश का बता रहा है l किसी मेसेज के साथ पंजाबी भजन भी बज रहा है l मौसम को लेकर आ जा रहे मेसेज भ्रम का सन्देश पैदा कर रहे हैं l राजस्थान के एक सरकारी ऑफिस का एक कथित पत्र भी वाट्सएप पर दौड़ लगा रहा है l 

यूपी ख़बरें भ्रम एवं अफवाह तथा इस तरह के मेसेज से दूर रहने की सलाह देते हुए अपने सुधी पाठकों तथा आम जनता से आह्वान करता है कि भ्रम में न पड़ें l वाट्सएप पर कई-कई साल पुराने मेसेज और वीडियो खुराफाती किस्म के लोग डाल देते हैं l कई वे वीडियो भी होते हैं जिनका भारत से कोइ मतलब नहीं होता l प्रशासन या मौसम विभाग के सक्षम अधिकारी की आधिकारिक घोषणा के बिना बे- बजह परेशान न हों l केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें l आपात स्थिति में समय से सूचना देने की प्रशासन की जिम्मेदारी होती है, फर्जी मेसेज भेजने वालों को लताड़ लगाएं l  

  

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes