सांकेतिक फोटो
दिल्ली: आज और कल राष्ट्रीय राष्ट्रीय राजधानी समेत तेरह राज्यों में आंधी तूफ़ान और बारिश अपना असर दिखा सकता है l मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, यूपी वेस्ट, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में तेज आंधी, बारिश और तूफ़ान की चेतावनी दी है l
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हरियाणा सरकार ने दूरस्थ इलाकों में दो दिन तक शिक्षण संस्थाएं बंद रखने का आदेश दिया है l हालांकि हरियाणा प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने साफ़ तरीके से कहा है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है ये अहतियाती कदम हैं l विभाग ने 6 से 8 मई तक हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन ऊना और मंडी जिलों में बारिश और तूफ़ान की चेतावनी दी है l
Post a Comment