बड़ी खबर
संभल से हमारे विशेष सहयोगी रिंकू यादव और जीतपाल यादव की सबसे पहले स्पेशल रिपोर्ट
संभल: आंधी तूफ़ान की आशंकाओं के बीच आग ने एक मोबाइल टावर को निगल लिया l अग्निकांड में पचास लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है l टावर जलने के बाद दर्जनों गांवों में तीन निजी कम्पनियों की मोबाइल सेवा बंद हो गई है l
संभल के रजपुरा थाना के गाँव वसंतपुरडांडा में किराए की जगह में एक मोबाइल टावर लगा है l मोबाइल के विस्तार के बाद दो और कम्पनियां भी इस टावर से अपने ग्राहकों को नेटवर्क दे रही थीं l
रात करीब ग्यारह बजे टावर के केबिन में आग लग गई l टावरकर्मी ने आग देख सप्लाई के कटआउट निकाले, पानी डालकर आग को बुझाया l परन्तु तब तक सब कुछ जलकर ख़ाक हो गया l केबिन के अलावा सप्लाई की केबिलों समेत भारी मात्र में इलेक्ट्रोनिक एवं इलेक्ट्रीकल उपकरण जल कर नष्ट हो गए l
अनुमान के मुताबिक अग्निकांड में करीब पचास लाख का नुकसान हुआ है l टावर जलने से तीन निजी कम्पनियों की मोबाइल सेवा भी बंद हो गई है l इन गांवों में इन नेटवर्क कम्पनियों के मोबाइल शोपीस बनकर रह गए है l
Post a Comment