एक और युवक की संदेहास्पद मौत, फांसी से लटका मिला शव


संभल: संभल में एक और युवक की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई युवक का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर झूलता मिला है l 

गुन्नौर के गाँव में युवक की संदेहास्पद मौत हो गई l बताया जा रहा है कि युवक का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला जिसे परिजनों ने फंदे से उतारा l गुन्नौर थाना के क़स्बा बबराला के समीप गाँव में एक और युवक की आत्मघाती मौत के बाद परिजन कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं l 

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes