कैराना और नूरपुर में जीता गठबंधन, मुरझाया कमल




लखनऊ: यूपी की बहुचर्चित कैराना लोक सभा और बिजनौर की नूरपुर विधानसभा सीट उपचुनाव पूर्व बने गठबंधन ने जीत ली हैं l दोनों ही सीटें भाजपा के पास थीं l जो सांसद हुकुम सिंह और विधायक लोकेन्द्र प्रताप की म्रत्यु के बाद रिक्त हुई थीं l 

कैराना में गठबंधन की आरएलडी की तबस्सुम हसन ने भाजपा की म्रंगाका सिंह को बयालीस हजार तथा नूर पुर विधानसभा सीट पर गठबंधन के सपा प्रत्याशी नईमुल हसन ने भाजपा की अबनी सिंह को नौ हजार से अधिक वोटों से हरा दिया l कैराना में नल चला और नूरपुर में साइकिल लेकिन दोनों स्थानों पर कमल मुरझा गया l   

गोरखपुर और फूलपुर में गठबंधन के प्रयोग के बाद सपा बसपा का गठबंधन प्रयोग फिर सफल रहा l भाजपा गठबंधन को भेदने में फिर फेल साबित हुई है l सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनाव पूर्व बागपत यात्रा भी गठबंधन को नहीं रोक पाई l  

कर्नाटक चुनाव के बाद और 2019 से पूर्व  हुए इन उपचुनावों पर बीजेपी और गठबंधन समेत समूचे प्रदेश की नजर लगी हुई थी l   


Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes