नई दिल्ली: मोबाइल क्रांति के बाद सोशल मीडिया मनोरंजनऔर ज्ञान का भण्डार बन गया है l हर दिन सोशल मीडिया पर नए-नए वीडियो वायरल हो रहे हैं l भक्त शिरोमणि गोस्वामी तुलसी दास के ठुमक चलत रामचंद्र बाजत पैजनियाँ भजन जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की बाल गाथा को भक्त अब भी गुनगुनाते मिल सकते हैं l इस खबर में हम आपको आज के उस अभिमन्यु को दिखाते हैं जो ठीक से बोल भी नहीं पाता, गोद में महिला के हाथ में पकडे माइक पर जब वह भजन गाता है तो मौजूद भक्त भी उसके साथ गाने और मस्ती में झूमने से नहीं रोक पाए ! आइए कलयुग में उत्पन्न इस भजन सम्राट अभिमन्यु के भजन की मस्ती में हम सब भी खो जाते हैं l
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को पोस्ट करने वाले सज्जन ने आज का भजन गायक बाल रूप भक्त शिरोमणि को अभिमन्यु नाम दिया है जीहाँ देखें वीडियो शायद आपको भी लगे कि ये बाल रूप भजन शिरोमणि शायद माँ के गर्भ से भजन गायन की उस प्रतिभा को लेकर प्रथ्वी पर आया है जिस तरह द्वापर में वीर अभिमन्यु माँ के गर्भ से चक्रव्यूह भेदन सीखकर कौरवों के संहार को प्रथ्वी पर आया था l
आइए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सोशल मीडिया के अभिमन्यु के भजन की मस्ती में खो जाएं l
हमारी ये पेशकश आपको कैसी लगी अपनी राय,लाइक और कमेंट्स हमें फेसबुक और ट्विटर upkhabrien.com पर अवश्य भेजें l watsep पर भी हमें लाइक और कमेन्ट भेजा जा सकता है l
Post a Comment