ब्रेकिंग : लखनऊ के काकोरी में धमाके दो लोगों की मौत, देखें वीडियो


लखनऊ: राजधानी के लखनऊ में एक बिल्डिंग में तीन धमाकों के बाद दो लोगों की मौत हो गई l धमाकों से पूरा इलाका दहल गया l विस्फोट इतने जबरदस्त थे कि मृतकों के शवो के छितड़े बन दूर-दूर तक फ़ैल गए l एक के बाद एक तीन धमाकों की बात कही गई है पहला धमाका बहुत भयंकर बताया गया है l कई लोगों के घायल होने की खबर है l बिल्डिंग में भारी मात्रा में विस्फोटक होने का अनुमान है l 

                                     

धमाकों के बाद बराबर के तीन मकान भी धराशाई हो गए l मौके पर एसएसपी समेत फोरेंसिक टीम पहुँचे हैं l उक्त बिल्डिंग इन दिनों किराए पर होने की बात सामने आ रही है l काकोरी के जेहटा रोड पर सेवा में हुए विस्फोटों के बाद लोग हैरत में हैं l 

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes