हाथ बांधे फिर गला रेतकर कर दी युवक की हत्या, देखें वीडियो


लखनऊ : राजधानी में एक युवक के  हाथ बाँधने के बाद उसका गला रेत दिया गया l गंभीर घायल की बाद में मौत हो गई l पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है l 

                                    

राजधानी के घनी आबादी वाले सहादतगंज में दरगाह अब्बास के पास  युवक के हाथ बाँध कर उसका गला रेत दिया गया l मरणासन्न हालत में तडपते युवक की जिन्दगी आस में इलाज के दौरान मौत हो गईl युवक की मौत के बाद लोगों ने ट्रामा सेंटर में हंगामा मचाया l हत्या की खबर के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई l एसएसपी के आदेश के बाद  पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया l   

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes