संभल के ग्रुप में पीएम के अपमान का फेक वीडियो वायरल, भाजपा नेता ने कहा कराएंगे केस दर्ज

सांकेतिक फोटो

संभल: सोशल मीडिया पर वाट्सेप के संभल के एक न्यूज़ ग्रुप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपमान एक कथित प्रधान ने वीडियो वायरल किया है l वायरल  फेक वीडियो में www के पहलवान की कुश्ती में पीएम के अपमान की शातिराना छद्म कमेंट्री की   गई  है जिसमें गाली- गलौज के अलावा जातीय विद्वेष फ़ैलाने वाली असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया है l 

2 जून को एक स्थानीय न्यूज़ ग्रुप पर सुबह 9.41 पर स्पेल 17164756 नाम से पोस्ट किए गए इस फेक वीडियो में बदतमीजी की सारी सीमाएं लाँघ दी गईं l ग्रुप एडमिन ने पोस्ट पर आपत्ति जताई परन्तु कोंई कार्रवाई नहीं की l यूपी ख़बरें के पास ये फेक वीडियो है तकनीकी कारण से वीडियो दिखाया  नहीं जा रहा है l 

यूपी ख़बरें ने इस मामले की भाजपा के बबराला मंडल के मंडल विनय कुमार वार्ष्णेय को दी उन्होंने कहा कि कहा कि वीडियो मिलने के बाद केस दर्ज कराया जाएगा l 

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो से जिले की पुलिस और आईटी सेल भी अब तक अन्जान है l जानकारी लेने पर संभल एसपी ने कहा कि नहीं अभी तक उनकी जानकारी में नहीं है दिखवा लेते हैं जो विधिक कारवाई होगी की जाएगी l   

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes