ट्रेन से कटकर एक और युवक की मौत


संभल: राजघाट गंगा पुल के पास गुन्नौर थाना क्षेत्र में आज एक और युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गई l स्टूडेंट  लगने वाले इस युवक के पास शव के पास एक बैग पड़ा है जिसमें कोरी कापियां  हैं एक कॉपी पर सुमित कुमार नाम लिखा है l पुलिस को मृतक की जेब से चंदोसी से राजघाट का ट्रेन का टिकट मिला है l 

खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी पहचान के लिए पुलिस मृतक के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं l 

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes