संभल: घर से गंगा स्नान करने गई मासूम बिटिया का तीसरे दिन जंगल से शव मिला है l पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है साथ ही मासूम के साथ हुई घटना पर भी लोगों की नजर है l
गुन्नौर थाना क्षेत्र की एक मासूम रविवार को गंगा स्नान को घर से गई थी , बाद में वह वापस नहीं लौटी l परिवारजन तलाश करते रहे जंगल में आज मासूम का शव मिला है l पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है l साथ ही एक सवाल खड़ा हो गया है कि बिटिया के साथ आखिर क्या हुआ जो जीती जागती गई और बाद में उसकी लाश मिली ? अब देखना है कि पीएम के बाद पुलिस के सामने कौन सी तस्वीर आती है और पुलिस बिटिया को क्या न्याय दिलाती है ?
वैसे आपको अवगत कराते चलें कि गुन्नौर में पुलिस काम की जगह शासन को गुमराह करने में आगे है l यूपी पुलिस के कारवाई के ट्वीट के बाबजूद बबराला में कनपटी पर तमंचा लगाकर कर फेसबुक पर फोटो अपलोड करने वाले युवक के खिलाफ़ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की l
रजपुरा थाने में पत्रकार के गाल पर तमाचे के वीडियो को भी गुन्नौर सीओ ने जांच में पी कर उच्चाधिकारियों को पत्रकार के साथ मारपीट और बदसलूकी की घटना को छुपा लिया l सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब भी वायरल हो रहा है l
संभल के एक न्यूज ग्रुप में दो दिन पहले प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के अपमान का एक वीडियो वायरल हुआ l यूपी ख़बरें ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया l पुलिस कप्तान ने जानकारी के बाद विधिक कारवाई का आश्वासन दिया मगर शाम तक कोई कार्रवाई की जानकारी पुलिस महकमें ने नहीं दी l
योगी जी यूपी ख़बरें आपको अवगत करना चाह रहा है कि संभल में पुलिस महकमा सरकार के निर्देशों के तहत भयमुक्त समाज को काम नहीं कर रहा है l मनमानी के मात्र चन्द दिन के ये चन्द उदहारण भर हैं l
महकमा मनमानी कर मामले को छुपाने और गलत रिपोर्टिंग अधिकारियों की आदत में शामिल हो चुकी है l जिससे सरकार की मंशा का जनता के बीच सही सन्देश नहीं पहुँच पा रहा है l कमी भले ही अफसर की हो आरोप सरकार पर लग रहा है l मुख्यमंत्री जी एक बार संभल पुलिस से पूछ लीजिए कि जनता को परेशान और सरकार को गुमराह कर आखिर संभल पुलिस क्या संदेश देना चाहती है ?
Post a Comment