संभल: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस फार्म में है l गुन्नौर थाना पुलिस ने उन्नीस बाइकों समेत चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर अपने फ़ार्म में होने का सुबूत पेश किया l वाहन चोरों के पास से पुलिस ने असलहे भी बरामद किए हैं l सभी चारों आरोपी गुन्नौर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं l
प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह के नेत्रत्व में पुलिस दल बैरपुर में गश्त पर था l जहाँ मुखबिर ने दो बाइक पर आ रहे चार वाहन चोरों की, चोरी की बाइकों से आने की सूचना दी l सूचना पर पुलिस ने चारों को दो बाइकों समेत पकड़ लिया l
तलाशी में पुलिस को उनके पास से एक तमंचा कारतूस और दो चाक़ू भी मिले l पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो बरामद बाइकों को चरों ने गज़ियाबाद से चुराई गई बताया l पुलिस दल को जांच में बरामद दोनों बाइक चोरी की होने की जब पुष्टि तब पुलिस ने चोरों से और सख्ती से पूछताछ की l
सख्ती से घबराकर चोरों ने चुरा कर लाकर कादराबाद के पास बंद भट्टे के करीब झाड़ियों में छुपाकर रखी गईं सत्रह बाइक और बरामद करा दीं l गुन्नौर पुलिस द्वारा वहां वाहन चोर गैंग के खुलासे, गिरफ्तारी और उन्नीस बाइकों की बरामदगी की पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए गैंग के खुलासे और गिरफ्तारी करने वाले गुन्नौर थाना के पुलिस दल को इनाम देने की घोषणा की है l
Post a Comment