ठगबंधन से जुड़ा विपक्ष प्रदेश को जातिवाद और साम्प्रदायिकता की आग में झोंकने की रच रहा साजिश : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान


लखनऊ: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय ने बड़ा बयान दिया है l  प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्षी गठबंधन को ठग बंधन का नाम देते हुए इस गठबंधन से जुड़े समूचे विपक्ष पर देश एवं प्रदेश को जातिवाद और साम्प्रदायिकता की आग की साजिश में झोंकने का आरोप लगाया है l 
बीजेपी उत्तरप्रदेश के ट्विटर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने जहां अखिलेश यादव और मायावती पर रात के अँधेरे में आलू फिंकवाने के आरोप के साथ कहा है कि अखिलेश यादव अपनी बुआ के साथ मिलकर षड्यंत्र की राजनीति में लगे हुए हैं l

भाजपा अन्त्योदय पथ पर बढ़ते हुए प्रदेश के विकास और अंजान की तरक्की में लगी हुई है l वहीं दूसरी और अखिलेश यादव मायावती के साथ ठगबंधन से जुदा सारा विपक्ष देश व प्रदेश को जातिवाद एवं साम्प्रदायिकता की आग में झोंकने की  साजिश रच रहा है l  

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के ट्विटर अकाउंट पर आए बेहद तीखे और बड़े बयान के बाद प्रदेश में दो खेमों में बंटी राजनैतिक पार्टियों के बीच चल रही जंग का इस बयान से अनुमान लगाया जा सकता है l

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes