लखनऊ: कभी मुलायम सिंह यादव के स्टार प्रचारक होने वाले जाने माने फिल्म अभिनेता संजय दत्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले हैं l राजनैतिक हलकों में योगी और मुन्नाभाई की इस मुलाकात के मायने निकाले जाने लगे हैं l
शूटिंग के सिलसिले में यूपी पहुंचे फिल्म अभिनेता संजय दत्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले हैं l इस मौके पर सीएम योगी ने भाजपा सरकार की चार साल की उपलब्धियों की एक पुस्तक भी उन्हें भेंट की l
वैसे भाजपा के संपर्क फॉर समर्थन के तहत बीजेपी नेता जहाँ देश की नामी गिरामी प्रतिभाओं से मिल रहे हैं l ये मुलाकात भी उस अभियान का हिस्सा समझा जा रहा है l इधर मुन्नाभाई एमबीबीएस के मुन्नाभाई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात के राजनैतिक हलकों में मायने निकाले जाने लगे हैं l अब देखना ये है कि ये शिष्टाचार मुलाकात थी या यूपी में गठबंधन के हाथों उपचुनाव में दो बार हार का कड़वा अनुभव झेल चुकी भाजपा के लिए संजय दत्त की मुलाकात डायलाग के जरिए कहीं भाजपा को संजीवनी देने से पूर्व की रणनीति का हिस्सा तो नहीं ?
संजू बाबा की अगली फ़िल्म प्रस्थानम की लखनऊ में शूटिंग चल रही है जिसमें मनीषा कोइराला भी हैं, संजय दत्त ने कि वह यूपी के जौनपुर रोड में स्थित अपने ननिहाल “चिलबिला” गांव को गोद लेने के इच्छुक है. संजय की मां नरगिस दत्त का पैतृक घर चिलबिला में बताया जाता है l
Post a Comment