सांकेतिक कार्टून
संभल: दबंगई इतनी कि पांच महीने बाद भी ग्रामीण की जमीन से प्रशासन अवैध कब्ज़ा नहीं हट सका है l
गुन्नौर थाना के गाँव नूरपुर के ग्रामीण ने अपनी जमीन पर गाँव के पांच लोगों पर घूर बटिया डालकर अवैध कब्जे का आरोप लगाया था l आरोप था कि विरोध करने पर दबंग मारपीट पर आमादा होते हैं l
पीड़ित ग्रामीण ने 16 जनवरी को तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार की l गुहार के करीब पांच महीने बाद भी पीड़ित का आरोप है कि उसकी जमीन पर दबंग अब भी कब्ज़ा किए हुए हैं l पीड़ित ने प्रदेश सरकार से अविध कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और कब्ज़ा हटाने की गुहार की है l
Post a Comment